कोरबा गेवरा बस्ती इलाके में बिजली कटौती की समस्या होगी दूर




भार कम करने 11केवी लाइन खींचकर नए फीडर से होगी बिजली आपूर्ति
कोरबा जिलान्तर्गत कुसमुंडा क्षेत्र के गेवरा बस्ती व आसपास के इलाके की बिजली कटौती की समस्या दूर की जाएगी। इसके लिए 7 किलोमीटर लंबी 11केवी लाइन खींचकर नए फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी। उमेंदीभांठा भिलाईबाजार स्थित सब स्टेशन के एक ही फीडर से एक बड़े क्षेत्र को बिजली आपूर्ति से बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है।
भिलाईबाजार उमेंदीभांठा सब स्टेशन से दर्री जोन के गेवरा बस्ती, कबीर चौक बस्ती, चुनचुनी, विश्रामपुर, जेलपारा, धरमपुर बस्ती, नराईबोध को बिजली आपूर्ति की जाती है। कुसमुंडा क्षेत्र के इन बस्तियों में लगभग 4 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इसके अलावा मुख्य मार्ग किनारे दुकान लगाने वाले व्यवसायी भी बार-बार बिजली बंद से परेशान हैं। बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने दर्री बिजली जोन कार्यालय पहुंचकर समस्या की ओर ध्यान आकृष्ठ कराया है। जिसमें बताया है कि रोजाना 5 घंटे दिन में बिजली गुल रहने के बाद रात में बार-बार बिजली कटौती से परेशान रहते हैं। दर्री बिजली जोन के अफसरों ने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को गंभीरता से लिया है। उमेंदीभांठा सब स्टेशन से 11केवी नई लाइन खींची जाएगी। ताकि भार कम होने पर निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके।
