कोरबा एक मैना पक्षी ने घंटो बंद करा दी अंचल की बिजली




कोरबा एक मामूली मैना पक्षी ने विद्युत विभाग की परेशानी बढ़ा दी। मैना पक्षी विद्युत तार व चैनल के बीच जाकर बैठ गई जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और शहर के कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई। हालांकि उक्त घटना में उस पक्षी की भी मृत्यु हो गई, साथ ही शॉर्ट सर्किट की वजह से शहर के कई इलाकों के विद्युत तार के जंपर कट गए। शॉर्ट सर्किट से टी.पी. नगर, पावर हाउस रोड, दर्री रोड सहित कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो विभाग के अमले के साथ दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और तत्काल विद्युत व्यवस्था को बहाल किया।
घटना तुलसी नगर जोन के अंतर्गत आने वाले विवेकानंद उद्यान के समीप हुई। बताया जाता है कि यहीं पर 33केवी की लाइन पर मैना पक्षी आकर बैठ गई जिसकी वजह से सारा हंगामा हुआ। विभाग के अधिकारियों की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह विद्युत व्यवस्था को बहाल किया। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है। मामूली से पक्षी व अन्य जानवर जाकर तार व चैनल के बीच पर जा बैठते हैं जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो जाता है।
