December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कनकी जाने वाले श्रद्धालुओं को नही होगी कोई परेशानी, परेशानी होने पर तुरंत करे उरगा थाना प्रभारी से संपर्क 7000885988,

कोरबा – कनकी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद नजर आ रही कोरबा पुलिस, सर्वमंगला मंदिर से कनकी तक पुलिस पेट्रोलिंग के साथ साथ पुलिस मित्रों की भी सहायता ली गयी है जो शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करेंगे। पिछले सोमवार हुये असामाजिक तत्वों के हुड़दंग से निपटने पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है

 


उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि अगर कही कोई उपद्रवी उपद्रव मचाते पकड़े जाते है तो पुलिस उसपर उचित कार्यवाही करेगी, श्रद्धालुओं कोई कोई भी परेशानी होने पर मेरे व्यक्तिगत नंबर 7000885988 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा, पुलिस आप की सुरक्षा के लिए है थाना प्रभारी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने सब से अपील की है।
विगत दिनों हुए घटना के संबंध में नामजद एफआईआर किया गया है जिनकी तलाश की जा रही है।युवाओं से अपील है क्षणिक सुख के अपने भविष्य को बरबाद न करे अनुशासित जीवन व्यतीत करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.