कोरबा मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिये चप्पे-चप्पे पर 700 पुलिस के जवान व अफसर करेंगे निगरानी




कोरबा जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अल्पप्रवास पर कोरबा आ रहे हैं, वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जिलेवासियों को दर्जनों सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।
बताया जाता है सुरक्षा में कहीं चूक ना हो इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी जिले में अपनी आमद दे चुके हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार अधिकारी/कर्मचारियों को उनके संभावित स्थलों पर पहले से ही तैनात कर दिया गया है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस के 700 अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिसमें सुरक्षा की कमान कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के हाथों में होगी, साथ ही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे और चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में सादे वर्दी में भी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे और आने जाने वाले हर किसी पर उनकी निगाहें जमी रहेगी। हेलीपैड पर भी पुलिस की विशेष दस्ते की टीम तैनात रहेगी जहां सिर्फ पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
