कोरबा बेलतरा ग्रामीण मंडल में चलाया गया नवमतदाता संपर्क अभियान




कोरबा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ग्राम बेलतरा ग्रामीण मंडल में नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया। युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। अभिनंदन पत्र लेकर मंडल के बूथ स्तर जाकर नव मतदाताओं से संपर्क कर उनका अभिनंदन पत्र भरकर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ना तथा भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में प्रथम ग्राम बेलतरा प्रवास पर आए बेलतरा विधानसभा युवा मोर्चा के प्रभारी अविनाश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष अनीष सोनु धीवर, मंडल उपाध्यक्ष राममनोरथ जायसवाल तथा युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
