कोरबा बनारस से कोरबा आ रही यात्री बस ग्राम दावा में अनियंत्रित होकर पलटी-6 यात्री गंभीर




60 की संख्या में यात्री थे सवार
मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर
उदयपुर थाना क्षेत्र की घटना
कोरबा बनारस से कोरबा आ रही यात्री बसअलसुबह लगभग 4:00 बजे ग्राम दावा में अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में 60 की संख्या में यात्री सवार थे। दुर्घटना में 6 यात्री के गंभीर रूप से घायल हो जाने की खबर हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर की तत्परता से सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी उदयपुर दाखिल कराया गया।
