July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा सोने-चांदी के जेवरातों को छोड़कर चोरी कर रहे सब्जिया-अपराध दर्ज

 


मानिकपुर चौकी क्षेत्र का मामला
कोरबा इन दिनों सब जगह सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं इसके बीच ऐसी खबरें निकल के सामने आ रही है, जो लोगों को आश्चर्यचकित कर दे रही है। क्योंकि अब जिले में चोर सोने-चांदी के जेवरात को छोड़कर टमाटर सहित सब्जियों की चोरी कर रहे हैं। 20 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों 140 में बीक रहा हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण चोरों के लिए अब सब्जिया सॉफ्ट टारगेट बन गयी है। खासकर टमाटर को बेचने के लिये उसका भंडारण करने वालों को अब और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। बताया जा रहा हैं की कोरबा शहर के मानिकपुर क्षेत्र में एक सब्जी दुकानदार ने अपने घर में 5 कैरेट (125 किलो) टमाटर भंडारित करके रखा था। जिसे 11 जुलाई की रात एक कैरेट यानी 25 किलो टमाटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
कुछ दिन पहले अन्य राज्य से भी सब्जियों की चोरी होने की खबरें सामने आई थी, जिसमें सब्जी व्यापारी की दुकान से चोरों ने आलू से भरी 27 बोरियां चोरी कर ली। इसी तरह टमाटर की भी चोरी की खबरें आई थी। ताजा मामले में लहसुन की बोरियां चोरी की खबरें सामने आई है। यहां लहसुन चोर चुरा कर ले गए।
हालांकि, कई मामलों में किसानों ने सब्जी चोरी होने का मामला थाने में दर्ज नहीं कराई हैं। अब सजगता बरतते हुए खुद ही अन्नदाता खेतों पर पहरेदारी करने मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.