July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर

भंवरपुर। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर पूर्व संसदीय सचिव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपकुमारी चौधरी बसना विधानसभा के चपिया, रुपापाली, पड़कीपाली, कांदाडोंगर, चिपरीकोना, शीतलपुर सहित अनेक गांवों में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से केंद्र सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया।
पूर्व संसदीय सचिव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने कहा कि केंद्र में जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मोदी सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास देकर लगातार गरीब कल्याण की दिशा में काम कर रही है। कोरोना काल में जहां समूचा विश्व अनेक समस्याओं से जूझ रहा था तब मोदी सरकार ने न सिर्फ स्वदेशी वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध कराया बल्कि अनेक देशों को वैक्सीन भेजकर ऐसे विकट परिस्थिति में उनकी मदद की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क 5 किलो अनाज उपलब्ध कराया। किसानों को किसान सम्मान निधि, महिलाओं को उज्जवला गैस, युवाओं को स्टार्ट-अप के तहत व्यवसाय के लिए अनुदान सहित अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक चला रही है जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इन महत्वाकांक्षी योजनाओं में अड़ंगा लगा दिया। श्रीमती चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्वगुरु बनने जा रहा है, दुनिया के लोग भारत भूमि की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं जबकि कांग्रेस नेता विदेशों में जाकर भ्रम फैलाकर देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित को सदैव सर्वोपरि माना है और उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। भाजपा ने राजनीति को सत्ता प्राप्त करने का जरिया नहीं बल्कि सेवा का माध्यम बनाया है जबकि कांग्रेस की राजनीति सिर्फ और सिर्फ सत्ता सुख भोगने की रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहकर भी कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया और पिछले 9 वर्षों से सत्ता पाने की छटपटाहट में देशहित को नजरंदाज किया। पूरे देश के लोग देख रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी किस तरह उन तमाम लोगों का समर्थन करती है जो देश को तोड़ने में लगे हैं, जबकि भाजपा अखंड भारत के महती उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है, यही कारण है कि लोग बड़े पैमाने पर भाजपा के साथ आ रहे हैं। इस अवसर पर भंवरपुर मंडल अध्यक्ष विद्याचरण चौधरी, भरत चौधरी, घनश्याम सिदार सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.