July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा नाले में डूबकर ठेका कर्मचारी की मौत पर आक्रोशित कर्मचारियों ने किया काम ठप्प

 


परिजनों और ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में कुसमुंडा खदान में कोल प्रेषण का काम करने वाली ठेका कंपनी PIRL में कार्यरत सोनू यादव (32 वर्ष) की नाले में डूबकर मौत हो गई। सोनू बरमपुर का रहने वाला बताया जा रहा हैं जो कंपनी में ट्रक ड्राइवर था। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सोनू यादव अपनी ड्यूटी खत्म कर रात लगभग 10 बजे कुसमुंडा खदान से घर लौट रहा था, इसी दौरान नए ई-एंड-एम ऑफिस के पास पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में वो बाइक सहित जा गिरा। रात का वक्त था, इसलिए वहां ज्यादा लोग नहीं थे। ऐसे में वो काफी देर तक नाले में ही डूबा रहा।
राहगीरों की नजर पड़ने पर उसे तत्काल बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बेहोश समझकर लोग उसे कुसमुंडा के एसईसीएल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
उक्त घटना के बाद साथी कर्मचारियों में काफी आक्रोश था। उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि घटना को कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन ठेका कंपनी से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मृतक की सुध लेने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि मृतक सोनू यादव की पिछले महीने ही शादी हुई थी। पूरे घर में मातम का माहौल है। पुलिस पंचनामा कार्रवाई करने एसईसीएल के विभागीय अस्पताल पहुंची, जहां परिजनों ने उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
ठेका कर्मचारी और मृतक के परिजन कुसमुंडा खदान पहुंच गए और मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में खदान पर काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। घटना की सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी आंदोलन चलता रहा। बाद में एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन दिया गया कि मृतक के परिवार को 3 लाख 50,000 और उसकी पत्नी को कंपनी में नौकरी दी जाएगा। इस लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.