भारतीय जनता पार्टी जनसम्पर्क महाअभियान




भारतीय जनता पार्टी जनसम्पर्क महाअभियान कार्यक्रम के तहत वार्ड क्रमांक 16 के बूथ क्रमांक 74 एवं 75 मे जनसम्पर्क किया गया,जिसमे पार्षद नरेंद्र जी, मंजू दीदी, तृप्ति दीदी,पुनीराम भैया,महाराज आशीष द्विवेदी जी, शिवा जी, राजेंद्र श्रीवास जी , शिव जी, हरियर रजक जी , भाई राजा और बूथ सदस्यों के द्वारा संपन्न हुआ,
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क साधकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के योजनाओं की जानकारी के साथ उनके समस्याओं के निराकरण के लिए पहल कर रहे है
