अघोषित बिजली कटौती और बिजली की लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली विभाग दफ्तर का किया घेराव




कोरबा जिलान्तर्गत बिजली विभाग की लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के तुलसी नगर सब स्टेशन का घेराव किया। भाजपाइयों ने लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती का भी आरोप लगाकर जल्द निराकरण करने की मांग रखी।
अपने प्रदर्शन के दौरान बिजली बिल और जबरन अवैध वसूली का भी आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा। स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का निराकरण, व्यवसायिक परिसरों के बिजली कनेक्शन के मरम्मत कार्य सहित बिजली विभाग में लंबित समस्त आवेदनों का निराकरण करने की बात रखी।
बिजली कार्यालय के घेराव एवं धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ता के रुप में जिला के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन जी, आरपीएस त्यागी जी,(पूर्व कलेक्टर) प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जागेश लाम्बा जी, संतोष देवांगन जी, आलोक सिंह जी, गोपाल मोदी जी,संदीप सहगल जी,लकी नंदा जी,मनोज मिश्रा जी, पवन सिन्हा ;अजय चंद्रा जी,पंकज सोनी,सरजू अजय जी, हितानंद अग्रवाल, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा,बालको मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, वैशाली रत्न पारखी, ज्योति वर्मा,सुफल दास मंहत, विजय साहू,रितू चौरसिया,मंजू सिंह, दीनदयाल पटेल, निखिल शर्मा, गंगा राम भारद्वाज फिरोज सहित भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
