कोरबा एसईसीएल दीपका खदान के ब्रिज में हुई दुर्घटना एक व्यक्ति की मौत-मचा हड़कंप




कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा प्रोजेक्ट दीपका खुले मुँह की खदान में हुए हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक पीएचआईएल (फिल) प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर का नियोजित बताया जा रहा है। पावर सेक्टर में काम से जुड़ी कंपनी दीपका माइंस से व्यवसाय के आधार पर कोयला प्राप्त करती हैं।
जानकारी के अनुसार उसके वाहन के साथ कर्मी यहां माइंस के वे-ब्रिज 25 पर आया था। तभी हादसे का शिकार हो गया। जिससे अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में पीड़ित को विभागीय चिकित्सालय गेवरा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के साथ उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अफसरों, परिजनों सहित स्थानीय पुलिस को दी गयी।
