कोरबा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान से बाइक व मोबाइल की चोरी




कोरबा जिलान्तर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी की मोटरसाइकिल और उसके बैग में रखा मोबाइल अज्ञात चोर ने महाविद्यालय मैदान से पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत छुरीकला निवासी अंकुश कुमार देवांगन एमएससी की पढ़ाई कर रहा है। 14 जुलाई को वह बड़े भाई कीर्ति कुमार की मोटर साइकिल होण्डा साइन क्रमांक सीजी-12एडब्ल्यू-3827 लेकर कोरबा पी.जी. कॉलेज में परीक्षा देने आया था। कॉलेज के कैम्पस में मोटर साइकिल लॉक कर खड़ी की और डिक्की में वीओ कंपनी का एंड्रायड मोबाइल सिम लगा हुआ रखकर परीक्षा देने चला गया। दोपहर 2 बजे परीक्षा देकर मोटर साइकिल के पास पहुंचा तो वह गायब मिली। अपने स्तर पर तलाश उपरांत चोरी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना रामपुर में दर्ज कराया। अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 379 भादवि का जुर्म दर्ज कर तलाश किया जा रहा है।
