July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 


कोरबा  जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के बताती जंगल से पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर तस्करी की जा रही थी। जब वनमंडल अधिकारी अरविंद पी. को मामले की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल तस्करों की धरपकड़ के निर्देश जारी किये। वन विभाग के वरिष्ठ अफसर एसडीओ आशीष खेलवार, कोरबा वन परीक्षेत्र अधिकारी सियाराम करमाकर दलबल सहित बताती जंगल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान वनविभाग की टीम को घटनास्थल से एक पर्ची मिली। उक्त पर्ची के सहारे जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि यह पर्ची एक पेट्रोल पंप की है, फिर क्या था वन अमले की टीम तत्काल उस पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर टीम ने रामपुर निवासी युवक को धर दबोचा, जिसके कब्जे से वन विभाग की टीम ने लकड़ियां बरामद की।
वन विभाग के मुताबिक वृंदावन के यूपी से लकड़ी तस्करी करने के लिए एक शातिर बदमाश पहुंचा था, जिसके इशारे पर कोरबा के जंगल में लकड़ियों की अवैध कटाई की जा रही थी। जिसे पकड़ा गया है उसी के पिकअप वाहन में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल वन अमले की टीम ने तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप वाहन व अवैध लकड़ियों को जप्त किया है। जबकि मामले के यूपी के सरगना की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है। वन विभाग की टीम ने जिस सूझबूझ से आरोपियों की धरपकड़ की है निश्चित तौर वह सराहनीय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.