कोरबा लोक पर्व हरेली पर इस बार सरकार आम लोगों की सुविधा के लिए गेड़ी उपलब्ध कराने की तैयारी में है।




गेड़ी वन विभाग के कार्यालयों और सी-मार्ट के जरिये बेचा जाएगा।
: कोरबा रेंजर सियाराम करमाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वन-विभाग द्वारा गेड़ियों का निर्माण करके विक्रय किया जाएगा। अब तक 500 जोड़ा गेड़ी तैयार किया जा चुका है हरेली तिहार के साथ गेड़ी चढ़ने की परंपरा अभिन्न रूप से जुड़ी हुई है। त्योहार के दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे परिवार के बच्चे और युवा गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं। गेड़ी चढ़कर ग्रामीण-जन और कृषक-समाज वर्षा ऋतु का स्वागत करता है। वर्षा ऋतु में के दौरान गांवों में सभी तरफ कीचड़ होता है, लेकिन गेड़ी चढ़कर कहीं भी आसानी से आया-जाया जा सकता है।
