



रामपुर बस स्टैंड स्थित अटल बाजार परिसर के नाम से निर्मित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स उपयोगिताहीन हो रहा है गौरतलब हो कि करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर में शासन के लाखो रुपए खर्च करके अटल व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया किंतु प्रशासनिक उदासीनता और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण आज उक्त व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को बने दो साल से अधिक बीत जाने के बाद भी आबंटित दुकानदारों द्वारा उसमे अपना दुकान संचालित नही किया जा रहा है इस संदर्भ में विदित हो कि व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स जिनको आबंटित किया गया है वे लोग मनमानी तरीके से उसके सामने बेजा कब्जा करके दुकान संचालित कर रहे हैं ग्राम पंचायत द्वारा प्रारंभ में बने पांच दुकानों को उसके सामने संचालित दुकानदारों को आबंटित किया गया उसकी चाबी भी पंचायत द्वारा दे दी गई किंतु पंचायत के निर्णय को ठेंगा दिखाते हुए संबंधित दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क के किनारे दुकान संचालित किया जा रहा उससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही किसी दिन बड़े दुर्घटना के रूप में इसकी परिणीति होगी । कुछ दुकानदारों द्वारा पंचायत के निर्णय के विरुद्ध वहां निवास बनाकर अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है वहां से बालक छात्रावास लगा हुआ है वहां पर पेयजल हेतु लगे टंकी पर भी अवैध रूप से कब्जा किया गया है इस तरह बेखौफ होकर बेजाकब्जा करना पंचायत की मौन सहमति की तरफ इशारा कर रहे हैं । रामपुर बस स्टैंड भीड़ भाड़ वाला स्थान है इसलिए सभी दुकानों को पीछे शिफ्ट किया जाना बेहद आवश्यक है इस मामले में तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को हस्तक्षेप करते हुए मामला सुलझाना चाहिए।
