कोरबा सीएसआर गतिविधियों की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने एसईसीएल ने लांच किया सीएसआर एप




एसईसीएल बोर्ड की बैठक में हुआ एप का शुभारंभ
कोरबा एसईसीएल द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत किये जाने वाले समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन एवं इन्हें जन-जन तक पहुँचाने के लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर एप लांच किया गया है। उपरोक्त सीएसआर एप का इस्तेमाल एसईसीएल वैबसाइट (https://www.secl-cil.in) पर उपलब्ध लिंक के जरिये किया जा सकेगा।14 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित एसईसीएल बोर्ड की 338वीं बैठक में अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक एवं चेयरमैन सीएसआर कमेटी, गजानन देवराव आसोले, द्वारा एसईसीएल सीएसआर एप को लांच किया गया। इस सीएसआर एप के लांच होने से डिजिटलीकरण के माध्यम कंपनी के सीएसआर प्रयासों में और अधिक निष्पक्षता एवं पारदर्शिता आएगी।
सीएसआर एप को मोबाइल, लैपटॉप, या डिजिटल डिवाइस पर आसानी से लॉगिन कर एसईसीएल द्वारा की गयी सभी गतिविधियों को एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के जरिये देखा जा सकेगा। एप के माध्यम से लोग एसईसीएल द्वारा सीएसआर गतिविधियों पर किए गए सालाना खर्च की रिपोर्ट, कुल कितनी गतिविधियां की गयी, गत-वर्ष के परफॉर्मेंस, गतिविधियों के फोटो-विडियो आदि से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही एप में सुझाव एवं फीडबैक देने की सुविधा भी प्रदान की गई है।
