कोरबा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग विभाग) गजानंद प्रसाद साहू ने कलेक्टर संजीव झा को सौंपा ज्ञापन




कोरबा में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास खोलने की मांग
कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी शहर (पिछड़ा वर्ग विभाग) के जिलाध्यक्ष गजानंद प्रसाद साहू ने कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपते हुए कोरबा में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास खोलने की मांग की है। श्री साहू ने ज्ञापन में लिखा है कि जिले के दूर-दराज से काफी संख्या में विद्यार्थी स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए कोरबा आते हैं। अधिकांश विद्यार्थी आर्थिक दृष्टि से सक्षम नहीं रहते, वे किराया या अन्य खर्च वहन नहीं कर सकते, जिसके कारण उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़ती है और आर्थिक संकट के कारण उनका कैरियर चौपट हो जाता है। सभी विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए समान अवसर मिले तो वे भी बहुत आगे बढ़ सकते हैं और जिले का नाम रौशन कर सकते हैं।
गरीब विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए श्री साहू ने कलेक्टर से पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने की मांग की। कलेक्टर ने श्री साहू को इस दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
