July 31, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

 

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु पहले से चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को एकीकृत कर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3 इंडिया) द्वारा कोरबा जिले में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त विकास खंडों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है। सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन सुनिश्चित किए जाने हेतु नवंबर 2022 में जनपद पंचायत ऑफिस में सरपंच का सुमन कार्यक्रम पर C3 इंडिया कोरबा ब्लॉक टीम द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया । सुमन कार्यक्रम के प्रशिक्षण पश्चात पंचायत सरपंच द्वारा अपनी ग्राम पंचायतो में सुरक्षित मातृत्व का आश्वाशन सुनिश्चित किया जा रहा । ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत भैंसमां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमन सुविधा केंद्र के रूप में चिन्हांकित है । ग्राम पंचायत भैंसमा के पंचायत भवन में कलेक्टर द्वारा आदेशित टीबी मुक्त विशेष ग्राम सभा में सर्वप्रथम टीबी से संबंधित जानकारी धर्मेंद्र सिंह द्वारा दिया गया।
तत्पश्चात C3 इंडिया कोरबा ब्लॉक समन्वयक द्वारा उक्त ग्राम सभा में उपस्थित होकर मुख्य रूप से महिलाओं की उपस्थिति होने पर सुमन प्रोग्राम अंतर्गत मिलने वाली निशुल्क सेवाओं एम्बुलेंस सेवा हेतु टोल फ्री नंबर 102 और 108, न्यूनतम प्रसव पूर्व 4 जांच से जच्चा बच्चा की सुरक्षा , निशुल्क नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी, निशुल्क प्रयोगशाला परीक्षण और दवा, जेंडर और सामाजिक समावेशन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल से संबंधित जानकारी साझा करते हुए उक्त सेवाओं से संबंधित शिकायत होने पर टोल फ्री नम्बर 104 से भी अवगत कराते हुए मजबूत शिकायत निवारण प्रणाली, 12 RMC चार्टर अंतर्गत महिलाओ और नवजात के अधिकार, 1000 सुनहरे दिन से संबंधित जानकारी साझा किया गया । साथ ही कार्यक्रम के अंत में C3 इंडिया टीम ब्लॉक समन्वयक द्वारा गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल का शॉर्ट वीडियो और सुमन कार्यक्रम का 08 शॉर्ट विडियो दिखाते हुए ग्राम सभा वासियों से फीडबैक लिया गया। मातृ मृत्यु दर को कम किए जाने हेतु ग्राम सभा के सामूहिक प्रयास पर पंचायतवासियो से आग्रह किया करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम सभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन, स्वास्थ्य विभाग ,स्व सहायता समूह और पंचायत प्रतिनिधियों से C3 इंडिया टीम द्वारा आग्रह किया गया कि मातृ मृत्यु दर को कम किए जाने और संस्थागत प्रसव को पंचायत में बढ़ावा देने हेतु सामूहिक मिलकर प्रयास करे और प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित मातृत्व का आश्वाशन सुनिश्चित किया जाए। ग्राम सभा के एजेंडे में सुमन कार्यक्रम ,12 गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल चार्टर अंतर्गत महिला और नवजात के अधिकार, शासकीय योजनाओं, सुमन अंतर्गत दिए जाने वाली निशुल्क सेवाओ को जोड़ा गया।उक्त ग्राम सभा में सरपंच कुंती बाई कवर , पंचायत सचिव पीतांबर कवर, सुमन वैलेंटियर रजनी कवर, उप सरपंच, आंगनवाड़ी कायकर्ता, सक्रिय महिला निशा कवर, C3 इंडिया ब्लॉक समन्वयक संध्या सिंह, एरिया समन्वयक विकेश जयसवाल अन्य वरिष्ठ नागरिक युवा ग्रामीणजन शामिल हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.