बालको मास्टरमाइंड के सदस्यों ने पहाड़ी कोरवा परिवार को बांटा छाता।





कोरबा जिले के बालको मास्टरमाइंड टीम के सदस्य की सराहना जितना की जाए उतना ही कम है। निस्वार्थ होकर लोगों के सेवा करते दिखते हैं। मास्टरमाइंड बालकों की टीम समय-समय पर जन सरोकार के कार्य करते आ रही है, वहीं जहां तक शासन-प्रशासन की नजर सामान्यता नहीं पड़ती उन क्षेत्रों में पहुंच मास्टर माइंड की टीम लोगों तक आवश्यक मदद पहुंचाते आ रही है, मास्टरमाइंड सदस्यों ने बरसात को देखते हुए दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकिया अंतर्गत ग्राम रफ्ता एवं बालको वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुधी टांगर की पहाड़ी कोरवा परिवारों एवं अन्य परिवारों के बीच पहुंच छाता वितरण किया गया। छाता वितरण के लिए आए लोगों के चेहरे में खुशी की लहर देखने को मिला एक दूसरे को छाता देख इस तरह खुश हुए की मानो कोई त्यौहार आ गया हो। ग्रामीणों ने मास्टरमाइंड के सदस्यों को धन्यवाद कहकर स्वागत किया। इससे पहले भी बिहड क्षेत्रों में निशुल्क सौर ऊर्जा लाइट लगाकर क्षेत्रों को रोशन से जगमगाया गया और करोना कल के समय भी मास्टरमाइंड बालकों के सदस्यों की अहम भूमिका देखी गई थी ग्रामीण क्षेत्रों में राशन सब्जी जैसे अन्य सामग्री वितरण करते दिखे थे।
