कोरबाभालू के हमले से ग्रामीण हुआ घायल
1 min read
कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र का मामला
घायल को अस्पताल में किया गया दाखिल
कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र में भालू के हमले में एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है, कि सेमरा गांव में रहने वाला घायल बानस राम पंडो किसी काम से जंगल गया हुआ था। जंगल से घर वापसी के दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। बानस की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर भालू भाग खड़ा हुआ। घायल को तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से पसान के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार जारी है।