स्कूल सफाई कर्मचारियों का कटे हुए वेतन भुगतान नहीं होता है तो होगा बरमकेला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन




बरमकेला
बरमकेला विकास खंड के स्कूल सफाई कर्मचारियों का सत्र 2011 से दशहरा दीपावली अवकाश का वेतन कटौती किया जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला एवम किसी भी विकास खंड में दशहरा दीपावाली अवकाश का वेतन में कटौती नहीं किया जा रहा है, सिर्फ बरमकेला विकास खंड में ही वेतन कटौती किया जा रहा है।
दशहरा दिपावली अवकाश के वेतन कटौती के बारे में BEO कार्यालय में सत्र 2020 में स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ध्रुव यादव द्वारा बहुत बार मौखिक रूप से निवेदन गया कि दूसरे जिला , दूसरा ब्लॉक में वेतन कटौती नहीं किया जा रहा है,बरमकेला ब्लॉक में भी वेतन भुगतान किजिए।
स्कूल सफाई कर्मचारी के संघ द्वारा दो, तीन बार लिखित रूप में आवेदन दिया गया है पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है, जिसके कारण मजबूर होकर लोकतांत्रिक तरीके से BEO कार्यालय में अल्टिमेटम दिया गया है कि 13 जून 2022 तक कटे हुए वेतन भुगतान नहीं होती है या लिखित रूप में कोई जवाब नहीं आती है तो 15 जून 2022 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बरमकेला में करने हेतु अल्टिमेटम दिया गया।
जिसकी सूचना तहसीलदार बरमकेला को सादर सूचनार्थ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला को सादर सूचनार्थ एवम थाना प्रभारी को सादर सूचनार्थ किया गया।
अल्टिमेटम देने हेतु उपस्थित संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ध्रुव यादव, ब्लॉक कोषाध्यक्ष घनश्याम नायक ब्लॉक मिडिया प्रभारी विजय राणा, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य किशोर चौहान, चरण सिंह सारथी,बजरंग दास, घुराव चौहान, रोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।
