डॉक्टर बबीता साहू एवं श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा मैग्नेटो मॉल में 12 जून 2022 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रायपुर गोट टैलेंट का आयोजन रखा गया है




रायपुर। रायपुर में 12 जून दोपहर 2बजे को मैग्नेटो मॉल में जिसमें बच्चों का डांस, सिंगिंग, ड्रॉइंग,म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्लेइंगऔर किड्स फैशन शो की प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें 5 साल तक के 5 से 12 वर्ष तक के और 13 से 16 वर्ष तक तीन कैटेगरी मैं अलग प्रतियोगिता होगी तथा दिव्यांग बच्चों की भी विशेष प्रस्तुति होगी
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकप्रिय विधायक श्री विकास उपाध्याय ज वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग निर्णायक रहेंगे जिसमें प्रवीना गोस्वामी वीरेंद्र ठाकुर सुमित गटकरी सुजैन खान रहेंगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धांत भूतड़ा सविता गुप्ता अन्नू टंडन नेहा पटेल वीना जी ज्योत्सना जी रीटा दीवान जी अंजना पिथालिया अर्चना द्विवेदी सम्मिलित होंगी ।
प्रत्येक प्रतिभागी को उत्साह वर्धक पुरस्कार दिए जाएंगे एवं प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे तथा किड्स फैशन शो में 3 बालिकाओं एवं 3 बालक को पुरस्कृत किया जाएगा यह प्रोग्राम समाज सेवा के लिए किया जा रहा है जो भी धनराशि एकत्रित होगी वह दिव्यांग बच्चों के हित में उपयोग की जावेगी
