बिलासपुर में 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता हुआ संपन्न।






इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
प्रवीण थॉमस।
रायपुर छत्तीसगढ़। बिलासपुर में आयोजित की गई 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर तथा जशपुर संभाग से लगभग 400 बच्चो ने भाग लिया था। जिसमें रायपुर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल हासिल कर जीत दर्ज किया। 18 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल, 09 ब्रांच मेडल के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप बनी।रायपुर के खिलाड़ी बिलासपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में ओवराल चैम्पियनशिप जीत कर कराते कोच राजा दुबे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस.सिंह देव जी से मुलाकात की। मंत्री जी ने स्वयं डेमो देखने की इच्छा जाहिर करते हुए बच्चों का प्रदर्शन देखा और मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने सभी कराते खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए सभी को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।
वहां मौजूद कराते संघ के अध्यक्ष, सह सचिव और कोच तथा कराते टीम ने रायपुर में कराते अकैडमी ना होने के कारण खिलाड़ियों हो रही असुविधाओं से अवगत कराते हुए एक कराते अकैडमी खुलवाने के लिए निवेदन किया।जिसके लिए मंत्री जी ने अपनी सहमति जताई।इस दौरान छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी, सह सचिव बी. ब्रम्हैया नायडू, तुलसी राम सपहा, अनीस मनिहार, प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग शेखर साहु, अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी व कोच हर्षा साहू, कराते कोच राजा दुबे, आदित्य तिवारी, रमेश प्रधान, अब्दुल रहीम खान, देवेंद्र भारद्वाज तथा काफी संख्या में कराते खिलाड़ी उपस्थित रहे।





