कुसमुंडा खदान के खड़ी ट्रक में लगी भीषण आग……कर्मचारियों ने ठेका कंपनी एनसीपीएल पर लगाया ये इलजाम। पड़े पूरी खबरें।
1 min readइंडिया24टुडे वेबडेस्क।
कोरबा। जिले के कुसमुंडा खदान में कार्यरत ठेका कंपनी एनसीपीएल के कैंप में खड़ी एक ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक के केबिन से धुआं निकलता देख खदान में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते धुआं भीषण आग में तब्दील हो गई. वहीं आस-पास खड़ी ट्रकों में भी आग ना लगे इसके लिए क्रेन से बाकी ट्रकों को किनारा किया गया।
इधर, कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एनसीपीएल कंपनी लगातार लापरवाही हो रही है. घटना की कुसमुंडा थाने में पुलिस को सूचना नहीं दी है. कंपनियों के कर्मचारियों के द्वारा ही आग पर काबू पाया गया.