December 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

सारंगढ़ के युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सारंगढ़ को जिला बनाये जाने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा ज्ञापन।

हमर सारंगढ़ ग्रुप के बैनर तले जिला निर्माण हेतु पद यात्रा कर पहुंचे रायपुर।

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

रायपुर। सारंगढ़ की बहुप्रतीक्षित 66 वर्ष पुरानी मांग “सारंगढ़ जिला निर्माण” के मुद्दे को लेकर इन दिनों सारंगढ़ की आम जनता से लेकर विशेष युवा वर्ग तक वर्तमान सरकार से उम्मीद लगाए बैठी है कि इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा जरूर करेंगे।

इसी तारतम्य में हमर सारंगढ़ ग्रुप के बैनर तले 2 युवाओं संजय चौहान और धारण गुप्ता ने सारंगढ़ से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पद यात्रा करके पहुंचे।वहीं सारंगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से युवाओं और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में जिला निर्माण संबंधी बैनर, पोस्टर सहित राजधानी पहुंचकर इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दर्ज की। सभी आंदोलनकारियों ने अपने हाथों में
“सारंगढ़ जिला निर्माण मेरा अभिमान”।
“हम सबने यह ठाना है, सारंगढ़ को जिला बनाना है।”
“ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
जज़्बा है परिवर्तन का जीवन में, इसलिए संघर्ष जारी है।” जैसे तख्तियां हाथों में लेकर सीएम निवास पहुंचकर राज्य के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपकर जिला बनाने की मांग की है।

जिला निर्माण का संकल्प लेकर 10 तारीख से पदयात्रा की शुरुआत कर 13 को पहुंचे रायपुर…

जिला निर्माण की मांग को लेकर एक आम सारंगढिया होने के नाते पदयात्रा की संकल्प लेकर संजय चौहान और धारण गुप्ता के द्वारा सारंगढ़ से रायपुर तक की पदयात्रा की शुरुआत 10 अगस्त को की गई थी जो आज 13 अगस्त को सीएम हाउस पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए पदयात्रा समाप्त किए।

पदयात्रा करने वाले दोनों युवाओं संजय चौहान और धारण गुप्ता ने बताया कि सीएम हाउस में किसी कारणवश माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सीधी मुलाकात तो नहीं हो पाई पर उनके विशेष अधिकारी के द्वारा ज्ञापन स्वीकार कर माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया एवं पावती प्रदान किया गया।तथा माननीय मुख्यमंत्री से मिलने की बात कहने पर अभी तत्काल में मिलना संभव नहीं हो पाएगा बताएं उक्त स्थिति को देखते हुए संजय चौहान के द्वारा अपना नाम पता एवं मोबाइल नंबर नोट करा कर मिलने की समय तिथि निश्चित होने पर सूचित करने का अनुरोध किया गया।
वहीं मुख्यमंत्री निवास के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में और 3 नए जिले की घोषणा हो सकती है इससे मन में एक उम्मीद जगी है कि शायद इस बार सारंगढ़ वासियों को एक सौगात मिले।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सारंगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से धारण गुप्ता, संजय चौहान, गौतम साहू ,नारायण साहू, कीर्तन साहू,जयकिशन ,टिया चौहान,रीतु मनहर,खिलेश साहू,जितेश जायसवाल, देव जाटवर,मनोज साहू,गजेंद्र साहू ,अक्षय साहू,सेतकुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.