एन एस यू आई प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला के निर्देशानुसार जिला महासचिव शुभम दुबे ने पं० रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।





इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
हरिश निराला।
रायपुर। एन एस यू आई छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भावेश शुक्ला के निर्देशानुसार रायपुर एनएसयूआई के जिला महासचिव शुभम दुबे के नेतृत्व में छात्रों की मांगों व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल
विश्वविद्यालय रायपुर के कुलसचिव को ज्ञापन दिया गया जिसमें उनकी माँगे थी
1.समेस्टर इग्ज़ैम को ऑनलाइन कराना।
2.जल्द से जल्द पूर्व में हुए परीक्षा का परिणाम जारी करना ।
कुलसचिव जी ने उन्हें आश्वस्त किया है की दोनो कार्य कुछ दिनो के अंदर पूरे हो जाएँगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव शुभम पांडेय, मोहम्मद हसशन, तारीक़ खान ,अमन खान ,दिवेश साहू अभिषेक आदि उपस्थित रहे ।
