गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्र परिषद ने की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग।






इंडिया24 टुडे वेबडेस्क।
बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में नवीन कुलपति के नियुक्त होने के तत्पश्चात ही छात्र परिषद ने छात्र हितों के लिए काम करना शुरू कर दिया है इस संदर्भ में विश्वविद्यालय छात्र परिषद ने वर्तमान सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन VET कराने की मांग की है गौरतलब है कि पिछले सत्र में करोना कॉल दौरान प्रवेश परीक्षा नहीं कराई गई थी एवं विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लिए अंतिम परीक्षा को मापदंड रखा गया था

जिसमें स्नातक के लिए 12वीं की परीक्षा एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए स्नातक की परीक्षा परिणाम को मापदंड रखा गया था परंतु छात्र परिषद में यह मांग की है कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस में अभी स्थिरता है एवं विश्वविद्यालय के पास पर्याप्त संसाधन है जिससे ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की जाती है अतः छात्र परिषद में इसकी मांग की ।
छात्र परिषद के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया की
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को चाहे वह देश के हो या प्रदेश के सभी को प्रवेश लेने का सामान्य अवसर मिल सके इसलिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की मांग माननीय कुलपति महोदय जी से मुलाकात कर की है।





