January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

**कोरबा के विकास को नई रफ्तार : रविशंकरनगर जोन के वार्डों को मिले 3 करोड़ 20 लाख के विकास कार्य

 

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत के हाथों हुआ भूमिपूजन, अधिकारियों को तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश**
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***//* कोरबा, 19 जनवरी 2025
नगर पालिक निगम कोरबा के पं. रविशंकर शुक्ल नगर जोन अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों के लिए आज 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों की सौगात जनता को मिली। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में अलग–अलग स्थानों पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान इन सभी महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।
भूमिपूजन अवसर पर उद्योग मंत्री और महापौर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्रमांक 34 अंतर्गत दादर रोड कलवर्ट से मानिकपुर मुक्तिधाम तक लगभग 1 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से कलवर्ट एवं नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल निकासी की वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा।

 

 

इसी प्रकार पं. रविशंकर शुक्ल नगर जोन अंतर्गत 6 शासकीय स्कूलों में 36 लाख रुपये की लागत से किचन शेड निर्माण तथा 12 शासकीय स्कूलों में 60 लाख रुपये की लागत से बालक–बालिका शौचालय निर्माण कराया जाएगा। इन कार्यों से विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध होगा।
नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 33 मानिकपुर डिपरापारा में 25 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य तथा वार्ड क्रमांक 26 अंतर्गत विनय सिंह के घर से जैतखाभ के सामने तक, एवं दादर मेन रोड से कुम्हार घर के पास कलवर्ट तक कृष्णानगर की आंतरिक गलियों का 15 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। इन कार्यों से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।
विद्यालयों की दशा में ऐतिहासिक सुधार : लखनलाल देवांगन
इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालयों की स्थिति में ऐतिहासिक सुधार लाया जा रहा है। पूर्व में शौचालयों के अभाव या जर्जर अवस्था के कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन पिछले दो वर्षों में इस दिशा में व्यापक कार्य हुए हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में स्वच्छ और आधुनिक शौचालय, साइकिल स्टैंड, किचन शेड, अतिरिक्त कक्ष, नए भवन, जर्जर भवनों का नवीनीकरण और बाउंड्रीवाल निर्माण जैसे कार्य बड़े पैमाने पर कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ के विकास को निरंतर मिल रहा है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के सहयोग से कोरबा के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जनता की आवश्यकता के अनुरूप लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
जनता का भरोसा कभी नहीं टूटेगा : संजू देवी राजपूत
महापौर संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा की जनता ने लखनलाल देवांगन को विधायक और उन्हें महापौर चुनकर जो भरोसा जताया है, वह कभी टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कोरबा के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का पूरा सहयोग मिल रहा है।
भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एमआईसी सदस्य धनकुमारी गर्ग, पार्षद नारायण कुर्रे, सुनीता चौहान, प्रताप सिंह कंवर, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, कोरबा मंडल योगेश मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, सुशील गर्ग, सरजू अजय, दिनेश वैष्णव, राजेश लहरे, श्रीधर द्विवेदी, बीएमओ संजय अग्रवाल, जेपी कॉलोनी हाईस्कूल प्राचार्य वीएल दास, प्रधानपाठक लता महंत, कल्पना लहरे, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता आकाश अग्रवाल, किरण साहू, रुचि साहू, रमाशंकर साहू, राजेन्द्र राजपूत, बालगोविंद श्रीवास, मनोज सिंह राजपूत, दीपक यादव, आत्माराम गंधर्व, सुकेश दलाल, मिलाप बरेठ, गोपलाल राठिया, सरस्वती पटेल, हेमंत चन्द्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.