मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों का nmms स्थल प्रशिक्षण लिया गया,रोपे गए मुनगे के पौधे
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210703-WA0012.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
रायगढ।जिला रायगढ़ अंतर्गत आज ग्राम पंचायत भेलवाटिकरा जनपद पंचायत रायगढ़ मे रायगढ़ जिला के समस्त क्रार्यक्रम अधिकारीयों के द्वारा NMMS (National mobile montiring system) स्थल मे प्रशिक्षण लिया गया।और साथ ही साथ मुनगा का पौधरोपण किया गया।उक्त प्रशिक्षण में आशीष कुमार भारतीबरमकेला PO,ऋषि गणेशन नायक रायगढ़ PO,युवराज पटेल सारंगढ़ PO,दीपक एक्का लैलूंगा PO,
वीरेंद्र डनसेना खरसिया PO,प्रफुल्ल किंडो घरघोड़ा PO,
कमलेश मेहरा तमनार POवर्षा वर्मा पुसौर PO उपस्थित रहे।
![](https://www.india24.today/wp-content/uploads/2021/07/img-20210703-wa00143396888651614931874.jpg)
आइये विस्तार से जानते है NMMS ऐप और एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप के बारे मे
●21 मई‚ 2021 को ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने (NMMS) ऐप और एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप लांच किए।
●NMMS ऐप एक राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी सॉफ्टवेयर है जो महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों की वास्तविक समय उपस्थिति लेने में सहायक है।
●यह नया NMMS ऐप जियोटैग्ड फोटोग्राफ के साथ ऐसी उपस्थिति ले सकता है‚ जिससे कार्यक्रम की नागरिक निगरानी (Public monitoring) बढ़ेंगी।
●यह संभावित रूप से भुगतान (Payment) को तेजी से संसाधित करने में सक्षम करेगा।
●एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप उन्हीं निष्कर्षों को ऑनलाइन रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करता है।
●यह ऐप ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं के लिए टाइम स्टाम्प और गो-कॉऑर्डिनेट टैग फोटोग्राफ के साथ करता है।
●इससे न केवल फील्ड और पर्यवेक्षी अधिकरियों द्वारा निरीक्षणों को बेहतर रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी बल्कि इससे बेहतर कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिए निष्कषों के विश्लेषण की सुविधा भी प्राप्त होगी।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)