एनएसयूआई रायगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष बने … नितिन पाणिग्राही।
1 min readइंडिया24टुडे वेबडेस्क।
हरिश निराला।
सरिया। छ ग एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय जी के अनुशंसा पर विधायक प्रकाश नायक जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार पूर्व अध्यक्ष दिलीप पांडेय जी शरद यादव जी विक्की आहूजा जीं की सहमति से nsui रायगढ़ जिलाध्यक्ष उस्मान बेग जी और कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ हुसैन जी के द्वारा रायगढ़ जिला का विस्तार विगत 25 जून को किया गया। जिसमें सरिया क्षेत्र के एनएसयूआई छात्रनेता नितिन पाणिग्राही को रायगढ़ विधानसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्रों को एनएसयूआई से जुड़ने और उनके समस्या समाधान में आसानी होगी। नितिन पाणिग्राही ने इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिलने से शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है तथा छात्रों और जनता के लिए सदैव कार्य करने की बात कही है। पाणिग्राही ने आगे कहा कि प्रदेश और जिला एनएसयूआई द्वारा दिये गए जिम्मेदारी को तन्मयता से निभाने और पार्टी के विचारधारा को जनता तक पहुँचाकर आलाकमान के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा। बहुत ही कम समय मे सरिया क्षेत्र के छात्रों में बीच अपनी पैठ रखने में कामयाब नितिन पाणिग्राही संगठन और पार्टी के कार्यक्रमों में सदैव सक्रिय रहते हैं।