कोतरा में घर-घर जाकर टीका लगवाने कर रहे हैं प्रोत्साहित, पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है वैक्सीन
1 min read

बरमकेला/ राज्य सरकार के दिशा- निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसमें सरकार की ओर से टीका लगाया जा रहा है उसी के तहत ग्राम पंचायत कोतरा में टीका लगवाने लोगों को पंचायत सचिव ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन की ओर से लगातार घर-घर जाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी बरमकेला निलाराम पटेल के दिशा-निर्देश पर पंचायत सचिव ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन की टीम के द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष के सदस्यों को घर-घर जाकर कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में टीम के साथ लोगों से संपर्क कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और जागरूक किया गया। इस दौरान घरवालों को बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है। कोरोना महामारी को हराने के लिए टीका लगाना आवश्यक है, इसलिए टीका जरूर लगवाएं। इस मौके पर पंचायत सचिव गोविदा सरपंच सेवती सारथी गोपाल पटेल उप सरपंच, मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सभी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवा सकें।
