बरमकेला अंचल में जोर शोर से चल रहा टीकाकरण अभियान





बरमकेला के 42 केंद्रों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
बरमकेला/कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा टीकाकरण में लगातार जोर दे रही है।साथ साथ कोरोना गाइडलाइन को अपनाने की अपील भी कर रही है।बरमकेला जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलाराम पटेल के देखरेख और दिशानिर्देश में समस्त ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना कमर कस ली है।और जोरशोर से अभियान को सफल बनाने में लगे हुए है। स्वास्थ्य मितानियो के द्वारा घर घर जाकर टीका लगाने के लिए बुलाये जा रहे हैं साथ साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी इसमें सहयोग दे रहे हैं।और टीकाकरण संबंधित जानकारी भी ले रहे है।बरमकेला जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का उत्सव देखा जा रहा है।गांव में युवा टीका लगाने के लिए आगे आ रहे हैं,और ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे है।सचिव सरपंच के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है।जिसमें गांव के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं देखा जा रहा है।कि कोविड टीका लगाने के लिए 18 वर्ष के लोग भारी संख्या में आगे आ रहे हैं।ताकि संक्रमण को बढ़ने से बचा जा सके कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार में यह बड़ा फैसला किया है कि टीकाकरण से संक्रमण का रोकथाम हो।शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी इस टीकाकरण में सहयोग देने के लिए उनको तैनात किया गया है।जितने भी टीकाकरण लगा चुके हैं उनकी जानकारी रख रहे हैं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा भी अपने कर्मचारियों को देखरेख के लिए रखा गया है।जिसमें सभी व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए अपील कर रहे हैं।पूरे रायगढ़ जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
