विकास खंड शिक्षा अधिकारी को प्रभार देने की मांग प्रभारी अधिकारी के विरुद्ध कर्मचारियों ने की कलेक्टर से शिकायत
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
सरिया। विकासखंड बरमकेला के शिक्षा विभाग में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी को वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार देनी की मांग कर्मचारी प्रतिनिधियों के द्वारा की गई है। तथा यहां प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के मनमानी पूर्ण कार्य की शिकायत करते हुए उन्हें अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने की मांग की गई है। कलेक्टर रायगढ़ एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को भेजे गए पत्र में कर्मचारियों ने प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभार का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों के विरुद्ध स्वेच्छाचारीता पूर्वक आदेश एवं कार्यवाही किया जा रहा है। कर्मचारी प्रतिनिधियों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के सभी शिक्षकों के उपस्थिति पत्रक जांच हेतु समिति गठित करना । कोरोना काल में ड्यूटीरत कर्मचारी को उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित होने का आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। सातवें वेतनमान का एरियर्स राशि का तृतीय किस्त का भुगतान सभी विकास खंडों को हो चुका है ।जबकि बरमकेला में भुगतान नहीं किया गया है। प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर पर रहते हैं ,जो कि टी ए बिल की श्रेणी में है। तथा कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारी प्रतिनिधियों के द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख है कि जिला प्रशासन द्वारा यहां पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर जो आरोप लगाया गया है। वह एकमात्र षड्यंत्र के तहत है। इस संबंध में अजाक्स कर्मचारी संघ कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान, अध्यक्ष लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ बरमकेला रामसिंह निषाद, जिला उपाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन रायगढ़ श्रीमती देवकी चौहान, छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ रायगढ़ महेंद्र कुर्रे, अध्यक्ष प्रधान पाठक कल्याण संघ बरमकेला कौशल नायक, तथा भृत्य संघ बरमकेला सोनी खांडेकर, ने संचालनालय लोक शिक्षण रायपुर तथा कलेक्टर महोदय रायगढ़ से मांग किया है कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी का संपूर्ण प्रभार मूलतः जी एस धीवर को प्रदान किया जाए तथा एस एल भगत को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाए।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)