रायगढ़ जिले में हुई अनुकम्पा नियुक्ति पर छ ग स शिक्षक फेडरेशन रायगढ़ ने शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जताया आभार
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
रायगढ़*रायगढ़ जिले अंतर्गत विगत कई वर्षों से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के निधन पर आश्रितों द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किया गया था। किंतु नियुक्ति नहीं हो पाई थी एवं वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण भी कई शिक्षकों का निधन हो गया है एवं आश्रितों ने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किये थे।*_
_*विगत 18 मई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा केबिनेट में 10 % नियुक्ति नियम को एक साल के लिए शिथिल करते हुए पूर्व व वर्तमान में प्राप्त आवेदनों की जांच कर तुरन्त नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसी के परिपालन में रायगढ़ जिले के कलेक्टर महोदय, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सहित समस्त संबंधित अधिकारियों ने ततपरता से कार्य करते हुए 31मई 2021 एवं 2 जून 2021 को आदेश जारी करते हुए भारी संख्या में एक साथ 85 ( सहायक ग्रेड 3 ई संवर्ग 41, टी संवर्ग 39 एवं भृत्य ई संवर्ग 2,टी संवर्ग 3 ) दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किये हैं। जिस पर छत्तीसगढ़ के वृहद संगठन छ ग स शिक्षक फेडरेशन जिला रायगढ़ के जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, प्रभारी जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष देवकी चौहान, सचिव धनीराम पटेल, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी , मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी, राहुल डनसेना अध्यक्ष रायगढ़ सहित जिले के समस्त सदस्यों व सहायक शिक्षकों एवं आश्रितों ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल , शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम , उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल , लालजीत सिंह राठिया विधायक धरमजयगढ़, प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ , श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे विधायक सारंगढ़ , चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा , भीम सिंह कलेक्टर रायगढ़ , आर पी आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ एवं जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किये हैं
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)