“चलो आयुर्वेद की ओर” — विश्व अस्थि सुषिरता दिवस पर कोरबा में विशेष चिकित्सा शिविर आज, सुप्रसिद्ध नाड़ीवैद्यों की सेवाएं उपलब्ध






कोरबा, 20 अक्टूबर 2025।विश्व अस्थि सुषिरता दिवस (World Osteoporosis Day) के अवसर पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।





शिविर का आयोजन सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा में किया गया है।
🧘♀️ वात रोग, अस्थि रोग और डायबिटीज़ के लिए समग्र जांच एवं उपचार
शिविर में अस्थिगत वात रोगों, अस्थि सुषिरता (ऑस्टियोपोरोसिस), एवं अन्य अस्थि विकारों से पीड़ित मरीजों के लिए विटामिन डी, कैल्शियम जांच, रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद, पंचकर्म, एक्युप्रेशर, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श की व्यापक सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस शिविर में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा और नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान करेंगे।
💊 विटामिन डी और कैल्शियम जांच मात्र ₹600 में, शुगर जांच और औषधि निशुल्क
आयोजन समिति के अनुसार, शिविर में विटामिन डी एवं कैल्शियम की जांच, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹1900 है, मात्र ₹600 में माइक्रो पैथो लैब द्वारा की जाएगी।
वहीं रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) जांच पूरी तरह निशुल्क होगी, साथ ही शुगर की परीक्षित आयुर्वेदिक औषधि भी निःशुल्क दी जाएगी।
🌿 निशुल्क अस्थि पोषक क्वाथ और स्वास्थ्य पुस्तिका का वितरण
शिविर में आने वाले रोगियों को अस्थि पोषक क्वाथ (हड्डियों को मजबूत करने वाला औषधीय पेय) निशुल्क पिलाया जाएगा।
इसके साथ ही अस्थि सुषिरता एवं वात रोगों के लिए उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी नि:शुल्क वितरित की जाएगी, जिससे लोग अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेदिक दिनचर्या एवं आहार-विहार को अपना सकें।
🧎♂️ योगाभ्यास, प्राणायाम और जीवनशैली पर विशेष प्रशिक्षण
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को न केवल परामर्श देंगे, बल्कि योगाभ्यास एवं प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे।
इसके अतिरिक्त जीवनशैली (Lifestyle Management), दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार एवं वात रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी भी दी जाएगी।
🗣️ “अस्थि सुषिरता जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव” — डॉ. नागेंद्र शर्मा
शिविर के संयोजक नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि,
“विश्व अस्थि सुषिरता दिवस का उद्देश्य लोगों को ऑस्टियोपोरोसिस जैसे बढ़ते रोग के प्रति जागरूक करना है। कैल्शियम और विटामिन डी की कमी इस रोग का प्रमुख कारण है। आयुर्वेदिक चिकित्सा, संतुलित आहार और योग से इसे पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।”
उन्होंने अंचलवासियों से 20 अक्टूबर सोमवार को आयोजित इस विशेष शिविर में उपस्थित होकर जांच एवं परामर्श का लाभ उठाने की अपील की है।
☎️ पंजीयन हेतु संपर्क:
शिविर में जांच हेतु पंजीयन के लिए मो. 9826111738 पर संपर्क किया जा सकता है, ताकि प्रतिभागियों को जांच के समय में सुविधा मिल सके।
🩶 आयोजन स्थल:
पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा
⏰ समय: प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक
📅 दिनांक: 20 अक्टूबर 2025, सोमवार





