कोरबा की पुलिस निरीक्षक मंजूषा पांडे का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन, क्षेत्र में छाया शोक






त्रिनेत्र टाईम्स कोरबा***/
कोरबा, 06 सितंबर 2025।
2008 बैच की महिला पुलिस निरीक्षक मंजूषा पांडे का रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। मंजूषा पांडे लंबे समय से कैंसर से संघर्ष कर रही थीं। वे बालको कोरबा में टीआई के पद पर रहते हुए अपनी निष्ठा व समर्पण से कई उल्लेखनीय कार्य कर चुकी थीं।
मंजूषा पांडे के पति मृत्युंजय पांडे, जो हरदीबाजार कोरबा के थाना प्रभारी हैं, के साथ पुलिस सेवा में परिवार जन पूरी तरह से जुड़े हुए हैं।
उनके असामयिक निधन की खबर से कोरबा अंचल में पुलिस कर्मचारी, परिजन, मित्र और शुभचिंतक गहरे शोक में हैं।
समाज ने एक मेहनती, समर्पित व ईमानदार पुलिस अधिकारी को खो दिया है, जिनके कार्यों की याद हमेशा बनी रहेगी।





