कोरबा में मूसलधार बारिश के बीच बड़ा चमत्कार : गणेश पंडाल पर गिरा विशाल पेड़, प्रतिमा और पाँच बच्चे सुरक्षित







त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***/ कोरबा। वार्ड क्रमांक 21 सीएसईबी कॉलोनी में गणेशोत्सव के अवसर पर बने पंडाल में आज सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तेज बारिश और आंधी-तूफान के बीच अचानक एक विशाल वृक्ष पंडाल पर आ गिरा।
पंडाल के भीतर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान थी और वहीं पाँच मासूम बच्चे भी सो रहे थे। पेड़ गिरने की तेज आवाज और अफरा-तफरी के बावजूद चमत्कारिक रूप से न तो बच्चों को कोई चोट आई और न ही प्रतिमा को किसी तरह की क्षति पहुँची।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को ईश्वरीय कृपा और चमत्कार करार दिया। बारिश के बीच लोग जब मौके पर पहुँचे तो सुरक्षित बच्चों और सुरक्षित प्रतिमा को देखकर सबकी आँखें श्रद्धा और आश्चर्य से भर गईं।
रहवासी लगातार यह कह रहे हैं कि यह गणपति बप्पा की असीम कृपा है, जिसने एक बड़े हादसे को टाल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में पंडाल में पहुँच गए और गणेशजी की आरती कर आभार प्रकट किया।





