भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण — क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने फहराया तिरंगा, वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति






त्रिनेत्र टाइम्स रायपुर।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ध्वजारोहण के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, नंदन जैन, डॉ. विजय शंकर मिश्रा, अशोक बजाज, प्रीतेश गांधी, अमित साहू, अमरजीत सिंह छाबड़ा, राहुल टिकरिया, छगनलाल मुंदड़ा, केदारनाथ गुप्ता, नलिनीश ठोकने, संदीप शर्मा, किरण बघेल, डॉ. सलीम राज, राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय योगदान को नमन किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति, एकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का आह्वान किया।
समारोह के अंत में तिरंगे की शान और देशभक्ति गीतों की गूंज ने पूरे परिसर को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।





