एसोसिएशन ऑफ कॉमनवेल्थ युनिवर्सिटी में डेलीगेट के रूप में उलखर के आशुतोष तिवारी का चयन।
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG_20210520_192507.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
हरिश निराला। रायगढ़।सारंगढ ब्लाक के ग्राम पंचायत उलखर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्र आशुतोष तिवारी का चयन एसोसिएशन ऑफ कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित समर स्कूल में एक डेलीगेट के रूप में हुआ है। इस वर्ष वैश्विक महामारी के कारण यह प्रोग्राम वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के एसीयू समर स्कूल का विषय “शहरी आपदाएं: महामारी में जोखिम और लचीलापन है। जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय जैसे किंग्स कॉलेज लंदन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज इत्यादि के प्रतिष्ठित प्रोफेसर्स छात्रों का मार्ग प्रशस्त करेंगे और उन्हें ट्रेंनिग देंगे।
यह सम्मेलन 2 से 13 अगस्त तक चलेगा जिसमें राष्ट्रमंडल देशों के 12 देशों से करीब 50 छात्र हिस्सा लेंगे जिनमे से आशुतोष भी अपने देश और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
एसीयू में राष्ट्रमंडल के 50 देशों में 500 से अधिक सदस्य विश्वविद्यालय हैं और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय भी इसका एक सदस्य है। आशुतोष तिवारी के चयन से पूरे सारंगढ अंचल में हर्ष व्याप्त है। आशुतोष तिवारी के माता-पिता और परिजन के साथ सारंगढ़ क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने आशुतोष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाईयां प्रेसित किये हैं।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)