March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

रक्तदान महादान-अच्छा इसलिए ना करो कि बदले में अच्छा मिले, अच्छा इसलिए करो कि किसी और को खुशियां मिले।

1 min read

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

हरिश निराला।
सारंगढ़। एक इमरजेंसी केस में सारंगढ़ स्थित श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में भर्ती यामिनी यादव जिसका रक्तदान मात्र 1.54 ग्राम था वही उस मरीज़ रक्त समूह भी दुर्लभ (A-) होने के कारण रक्त उपलब्ध नही हो पा रहा था ऐसी स्थिति में मरीज़ के परिजन के द्वारा हमारे रक्तमित्रों से संपर्क किया गया जिस पर तुरंत तत्परता दिखाते हुए रक्तमित्रों ने रक्तदाता ढूंढकर 10 मिनट के भीतर मरीज़ को रक्त उपलब्ध कराया।

चूंकि मरीज़ के शरीर मे रक्त की मात्रा कम होने की वजह से उसको 3 यूनिट रक्त तत्काल दिलाया गया, इस रक्तदान में रक्तवीर हितेश केशरवानी(A-), शुभम बाजपेयी(A-) एवं गणेश अग्रवाल(A-) ने रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया एवं अपने जान से जूझ रही बच्ची को रक्त देकर एक नया जीवनदान दिया, वही और अन्य केस हेतु भी रक्तवीर राकेश महंत(A+), गिरधारी पटेल(A+), हिमांशु अग्रवाल(A+), प्रियांशु अग्रवाल(A+), सपन मेहर(A+) एवं अतुल अग्रवाल(A+) ने रक्तदान किया इस पुनीत कार्य के लिए सभी रक्तदाताओं को हृदय से धन्यवाद करते हुए ईश्वर से कामना करते है आप सभी सदैव स्वस्थ और सुखी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.