March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

एनएसयूआई सरिया ने छात्रहित में छेड़ी चरणबद्ध मुहिम, पहले लिया ट्विटर का सहारा, फिर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, स्टेशनरी और साइबर कैफे खुलवाने किया माँग

सरिया
एक ओर जहाँ कोरोना से प्रदेश लॉक डाउन झेल रहा है वहीं इसी बीच अटल विश्वविद्यालय सहित तमाम विश्वविद्यालयों ने परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। जिले के भी हजारों छात्र छात्राएं अटल विश्वविद्यालय से संबद्धित कॉलेजों में अध्ययनरत हैं। चूंकि परीक्षाएं ऑनलाइन मोड़ में होनी है जिससे परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र और उत्तरपुस्तिका स्वयं क्रय करने होंगे और जिले में लॉक डाउन के चलते न साइबर कैफे खुल रहे हैं न ही स्टेशनरी जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी होगी।
इसी मुद्दे को लेकर एनएसयूआई सरिया ने हैशटेग #हेल्पस्टूडेंटसिक्योरफ्यूचर से ट्वीट करते हुए कलेक्टर भीम सिंह को मेंशन किया और अपनी माँग रखी । देखते ही देखते इस ट्विटर ट्रेंडिंग में सरिया, बरमकेला, पुसौर, घरघोड़ा, सारंगढ़, रायगढ़, से सैकड़ों छात्र जुड़ने लगे और अपनी माँग जिला कलेक्टर के सामने रखी।
वहीँ दूसरे दिन एनएसयूआई सरिया द्वारा छात्रनेता नितिन पाणिग्राही के नेतृत्व में रोशन पटेल, अनुपम, नरेश, राजकुमार, केशव साहू, नैमिष पटेल ने तहसीलदार बरमकेला को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और स्टेशनरी और साइबर कैफे खुलवाने की माँग रखी।

*_प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सचिव का रहा निर्देश, तो वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने लिखा पत्र_*
छग एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने उच्च अधिकारियों से तथा प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ने पार्टी के वरिष्ठों के सामने इस समस्या को समाधान करने की माँग रखी।
रायगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने भी रायगढ़ विधायक और कलेक्टर को पत्र लिखकर छात्रों की समस्या से अवगत कराते हुए परीक्षार्थियों के मदद की माँग की ।
एक ओर जहां जिले के छात्र एनएसयूआई से आशा लगाए बैठे हैं वहीं एनएसयूआई कोरोना काल मे भी छात्रहित और जनसेवा में लगी हुई हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.