आचार्य चरक जयंती पर औषधीय पौधों का वितरण – आयुर्वेद के मार्ग पर चलने का संकल्प






कोरबा।श्रावण शुक्ल पंचमी के पावन अवसर पर आचार्य चरक जयंती के उपलक्ष्य में आयुष मेडिकल एसोसिएशन, नीमा एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में औषधीय पौधों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम निहारिका रोड स्थित महानदी काम्प्लेक्स में पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में आंवला, गिलोय, नीम, तुलसी, एलोवेरा जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधों का वितरण किया गया। आयोजन का उद्देश्य आयुर्वेद की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना और स्वस्थ समाज की दिशा में जागरूकता फैलाना रहा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि भावप्रकाश ग्रंथ के अनुसार नागपंचमी के दिन ही आचार्य चरक का जन्म हुआ था और तब से इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि चरक संहिता केवल चिकित्सा का ग्रंथ नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन का मार्गदर्शन है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि आचार्य चरक ने जीवन में संयम, संतुलित आहार और सत्कर्मों को निरोगी जीवन का आधार माना है। उन्होंने श्लोक उद्धृत करते हुए कहा–
“नरो हिताहार विहार सेवी समीक्ष्यकारी विषयेष्वसक्तः।
दातासमः सत्यपरः क्षमावान् आप्तोपसेवी च भवत्यरोगः।।”
अर्थात जो व्यक्ति हितकर आहार-विहार का पालन करता है, विचारपूर्वक कार्य करता है, विषयों के प्रति आसक्त नहीं रहता, सत्यवादी, सहनशील और सज्जनों की संगति में रहता है, वह सदैव निरोग रहता है।
उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों का वितरण कर लोगों को घर-घर हरियाली और स्वास्थ्य का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, डॉ. संजय वैष्णव, डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. राजेश राठौर, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, सुधीर सक्सेना, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, धीरज तंबोली, कुश गुप्ता, मनीष कौशिक, कमल धारिया, देवबली कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय, कमला कुंभकार, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल, रत्ना बरेठ एवं पंचकर्म टैकनीशियन राजकुमार पटेल उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” की प्रार्थना के साथ निरोग भारत का संकल्प लिया।
