July 29, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

विश्व यकृत शोथ दिवस पर कोरबा में विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा शिविर आयोजित – नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने दी विशेषज्ञ सेवाएं, लिवर बूस्टर क्वाथ और स्वास्थ्य पुस्तिका रहे आकर्षण का केंद्र

कोरबा, 28 जुलाई 2025।
  त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/विश्व यकृत शोथ दिवस (World Hepatitis Day) के अवसर पर सोमवार को लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय (महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा) में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अंचलवासी लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नाड़ीवैद्य एवं अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी सेवाएं देते हुए लोगों को हेपेटाइटिस (यकृत शोथ) रोग के कारण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हेपेटाइटिस के कारण और लक्षण पर जानकारी

डॉ. शर्मा ने बताया कि—

> “हेपेटाइटिस यकृत को संक्रमित कर उसकी कार्यप्रणाली को प्रभावित करने वाला रोग है। लिवर में सूजन, जलन और क्षति इसका प्रमुख परिणाम होता है। मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तंबाकू, शराब का सेवन, पित्तवर्धक भोजन एवं अनियमित जीवनशैली इस रोग के प्रमुख कारण हैं।

> त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, गहरे रंग का मूत्र, लगातार थकान, भूख न लगना, जी मिचलाना, पेट दर्द और सूजन जैसे लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो तुरंत जांच और उपचार कराना चाहिए।”

उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने, संतुलित आहार लेने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।

शिविर में दी गई नि:शुल्क सेवाएं

लिवर को स्वस्थ रखने हेतु यकृत बूस्टर क्वाथ (विशेष काढ़ा) का नि:शुल्क वितरण

लिवर स्वास्थ्य पर जानकारी देने वाली स्वास्थ्य पुस्तिका का निःशुल्क वितरण

नाड़ी परीक्षण और योग-आधारित परामर्श

प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक उपचार संबंधी मार्गदर्शन

शिविर में न केवल चिकित्सा परामर्श दिया गया बल्कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति

इस अवसर पर श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़, संरक्षक सुधीर सक्सेना, नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, मनीष कौशिक, कमल धारिया, देवबली कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय, कमला कुंभकार, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल, पंचकर्म तकनीशियन राजकुमार पटेल और रत्ना बरेठ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और इसे स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

हेपेटाइटिस की रोकथाम और इलाज पर विशेषज्ञ व्याख्यान

नि:शुल्क नाड़ी परीक्षण, योग और आयुर्वेदिक परामर्श

लिवर बूस्टर क्वाथ एवं स्वास्थ्य पुस्तिका का वितरण

लायंस क्लब, नीमा और आयुष मेडिकल एसोसिएशन की संयुक्त पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.