बांकीमोंगरा में ट्रांसफार्मर लगने से आज होगी बिजली बहाल – भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा की ‘टाइगर एक्शन मोड’ में पहल रंग लाई




बारिश और अंधकार के बीच भी नहीं रुके प्रयास, रातभर जुटे अधिकारी – विकास झा ने बिलासपुर और रायपुर के उच्च अधिकारियों को झकझोर कर मौके पर खड़ा कर दिया, आज से रोशनी लौटने की उम्मीद
कोरबा (बांकीमोंगरा)।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ लंबे समय से बिजली संकट झेल रहे बांकीमोंगरा क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन राहत लेकर आ रहा है। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा की सख्त पहल और लगातार फॉलो-अप के बाद सबस्टेशन में नया पावर ट्रांसफॉर्मर आज लगाया जा रहा है और उम्मीद है कि दिन में ही पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
रातभर चला ‘बिजली बचाओ ऑपरेशन’
शुक्रवार शाम को जैसे ही ट्रांसफार्मर की समस्या गंभीर हुई, विकास झा ने तुरंत बिलासपुर और रायपुर के उच्च अधिकारियों से बात कर स्थिति अवगत कराई और उन्हें कड़े शब्दों में जिम्मेदारी निभाने के लिए ललकारा। उनके इस हस्तक्षेप के बाद देर रात ही जिले के सभी बिजली अधिकारी बांकीमोंगरा पहुंच गए।
हालांकि तेज बारिश और घने अंधकार के कारण देर रात तक काम पूरा नहीं हो सका। इसके बावजूद विकास झा ने देर रात रायपुर से लौटकर स्वयं घटनास्थल पर खड़े रहकर अधिकारियों का हौसला बढ़ाया और आज सुबह से फिर से काम शुरू करवा दिया।
आज लगेगा ट्रांसफार्मर, लौटेगी रौनक
शनिवार सुबह से ही पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम तेज़ी से शुरू हो गया है। बिजली विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और संभावना है कि दिन में ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
जनता का भरोसा जीता
लोगों ने विकास झा के इस त्वरित एक्शन की सराहना करते हुए कहा –
“श्याम भैया के बाद पहली बार कोई ऐसा जनप्रतिनिधि आया है जो संकट की घड़ी में खुद मैदान में खड़ा दिखाई दे रहा है। विकास भाई ने साबित कर दिया कि बांकीमोंगरा को अब दमदार प्रतिनिधि मिल गया है।”
आज बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद पूरे क्षेत्र में “धन्यवाद विकास भाई” के नारे गूंजने की संभावना है।
विकास झा की पहल में क्या खास था
शाम को ही बिलासपुर और रायपुर के अधिकारियों को अवगत कराया
जमकर खरी-खोटी सुनाई, तुरंत टीम को मौके पर भेजने का दबाव बनाया
रात 11 बजे तक खुद घटनास्थल पर डटे रहे
सुबह फिर पहुंचकर काम की निगरानी कर रहे हैं
आज ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही बिजली सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद
