July 31, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा विधानसभा को मिला 47.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा – लखनलाल देवांगन ने दी जानकारी

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। मुख्यमंत्री नगरीय योजना एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत कोरबा विधानसभा क्षेत्र को 47.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इस बात की जानकारी प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य कोरबा विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना है और इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

लखनलाल देवांगन ने बताया कि इन विकास कार्यों में नगर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों, नालियों और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति कोरबा की जनता की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करेगी और क्षेत्र की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

स्वीकृत विकास कार्य इस प्रकार हैं:
✅ पोड़ीबाहर चर्च से हनुमान मंदिर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य – 200.00 लाख रुपये
✅ एसपी ऑफिस से राजगामार बीटी रोड निर्माण कार्य – 200.00 लाख रुपये
✅ वार्ड क्रमांक 30 दादर रोड से मानिकपुर मुक्तिधाम तक कन्वर्ट एवं नाला निर्माण कार्य – 200.00 लाख रुपये
✅ मेनन शॉप से रेलवे घाट तक 100 बेड अस्पताल के सामने आरसीसी नाला निर्माण कार्य – 200.00 लाख रुपये
✅ दर्री जोन पीएमवाई साइट से लाटा तालाब आरसीसी नाली निर्माण कार्य – 200.00 लाख रुपये
✅ सीएसईबी चौक से जैन चौक – आईडीआई चौक से कोसाबाडी
चौक तक गौरव पथ निर्माण (2.8 किमी) – 3746.17 लाख रुपये

मंत्री देवांगन ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद कोरबा विधानसभा में आवागमन और सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह संभव हुआ।

🌟 लखनलाल देवांगन का कहना:
“कोरबा विधानसभा का विकास हमारी प्राथमिकता है। यह स्वीकृति क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़ी सौगात है और आने वाले समय में कोरबा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.