कांग्रेस का किसानों को गुमराह करने का षड्यंत्र बेनकाब : भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा




खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद कांग्रेस फैला रही भ्रम, अराजकता का एजेंडा चलाने का आरोप
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ किसान नेता संदीप शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश में किसानों की समृद्धि कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस खाद-बीज की कमी का झूठा प्रचार कर किसानों को गुमराह करने और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने यह संकल्प लिया है कि किसी भी किसान को खाद-बीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नैनो यूरिया, एनपीके, सुपर फास्फेट और ग्रोमोर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को अब तक 6 लाख क्विंटल से अधिक प्रमाणित बीज और मांग के अनुसार नगदी कृषि ऋण का वितरण किया जा चुका है।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर किसानों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस की कोशिश है कि किसानों में अफरा-तफरी मचे ताकि वे अपने अघोषित अराजकता के एजेंडे को आगे बढ़ा सकें।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को बोनस देने में टालमटोल की गई, चार-चार किश्तों में धान का भुगतान किया गया, बारदाने की कमी रही, रकबा कटौती और नकली कीटनाशकों के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों को राहत दी। 25 दिसंबर को दो साल का लंबित बोनस दिया गया और अब 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है। किसानों को उनकी उपज का पैसा सीधे एकमुश्त उनके खातों में जमा किया जा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि वह किसानों के हित में बाधक बनने के बजाय अपने शासनकाल की विफलताओं पर आत्ममंथन करे। “कांग्रेस किसानों के हितैषी होने का दिखावा बंद करे, क्योंकि प्रदेश के किसान भाजपा सरकार के साथ हैं और तेजी से प्रगति की राह पर बढ़ रहे हैं,” श्री शर्मा ने कहा।
