होली पर्व को लेकर थाना परिसर में बैठक संपन्न






बरमकेला//आज दिनाँक 26/03/21 को थाना बरमकेला प्रांगण में थाना प्रभारी बरमकेला नेलसन कुजूर द्वारा होली त्यौहार के पूर्व शांति समिति की बैठक रखी गयी जिसमें होली त्यौहार के अवसर पर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति छत्तीसगढ़ में बढ़ने की जानकारी दी गई, मास्क का उपयोग हमेशा करने की सलाह दी गई।होली का त्यौहार आपसी भाईचारे के रूप में मनाने की अपील थाना प्रभारी द्वारा किया गया।

शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व घर में ही अपने परिजनों के साथ मनाए जाने पर चर्चा किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दोबारा खतरा को देखते हुए सरकार द्वारा पर्व को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों को शत प्रतिशत पालन करना है। साथ ही डीजे और चौक-चौराहे पर जमाबड़ा सख्त वर्जित रहेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से पुन: अपील किया कि फेस माक्स लगाए, दो गज दूरी का पालन करने के अलावे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
आज के इस शांति समिति बैठक में प्रमुख रूप से 1.नगर पंचायत अध्यक्ष बरमकेला-हेमसागर नायक za.डॉ. रामकुमार नायक(नगर पंचायत उपाध्यक्ष बरमकेला),सालिकराम नायक(पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष),भागीरथी नायक,.पुनितराम चौहान,.मोहन नायक,.राकेश नायक,.मनोहर पटेल,.महेश नायक,अभिनव पुजारी,.रतन शर्मा,.कमल चौहान,.बी. डी.पटेल,.सूरसेन डनसेना,अब्दुल मजीद,.मो. याकूब,जनाब खान
उपस्थित रहे।
