कोरबा कलेक्टर की सख्ती: पेंशन, राशन, वन अधिकार, राजस्व और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता के निर्देश


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, 06 मई 2025: जिले में शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पेंशन, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाणपत्र, राजस्व मामलों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने और समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के स्पष्ट निर्देश दिए।
समाधान शिविर और वन अधिकार पर फोकस
कलेक्टर ने “सुशासन तिहार” अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में विभागीय अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन, राशन और वन अधिकार पत्र के प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निपटान करते हुए पात्र हितग्राहियों के नाम ग्राम सभा में रखने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने को कहा। साथ ही इन मामलों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए गए।
लोक सेवा केंद्र से जुड़े प्रमाणपत्रों में समय-सीमा की सख्ती
कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र के तहत प्राप्त जाति, निवास और आय प्रमाणपत्रों को निर्धारित समय में जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी आवेदन निरस्त या लंबित न रहे। इसके लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों को दस्तावेज समय पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आंगनबाड़ी और स्कूलों के बच्चों के जाति प्रमाणपत्र 16 जून से पूर्व तैयार हो जाएं।
राजस्व मामलों में स्पष्ट चेतावनी
राजस्व विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने नक्शा-बटांकन और त्रुटि सुधार के मामलों को गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों के भीतर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जहां कार्य नहीं हो रहा, उन हल्कों के पटवारियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से पुराने तीन से चार साल के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश
मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी एमएमयू में डॉक्टर, स्टाफ और आवश्यक दवाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने स्लम क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर कम से कम 90 मरीजों को प्रतिदिन सेवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया। वर्तमान में कोरबा शहरी क्षेत्र में 10 एमएमयू, पाली-छुरी, बांकीमोंगरा और दीपका क्षेत्र में एक-एक एमएमयू संचालित हो रही हैं, जिनमें से एक दाई दीदी क्लीनिक के रूप में पूर्ण महिला स्टाफ के साथ कार्यरत है।
भवन निर्माण, विद्युत और आवास योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने नए आंगनबाड़ी भवन, नर्सिंग भवन, पुस्तकालय, पेयजल, सखी वन स्टॉप सेंटर, अधिवक्ता भवन जैसे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने माली कछार सहित दूरस्थ गांवों में शीघ्र विद्युतीकरण के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा में कलेक्टर ने लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने और परिसर को सुविधायुक्त एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
- आरबीसी 6-4 और हिट एंड रन प्रकरणों को 7 दिनों के भीतर दर्ज कर मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया जाए।
- विलंब से प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर संबंधित अधिकारियों पर शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा।
- सीएसईबी चौक में यात्रियों के लिए प्रसाधन कक्ष निर्माण के निर्देश।
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवेदनों की पुनः मांग।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे, सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
