February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

केलोभूमि परिवार ने निभाया सामाजिक दायित्व,”मोबाइल दान अभियान” में किया एंड्रॉइड मोबाइल का दान

1 min read

रायगढ़।शिक्षा का दान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के अभियान “एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान” के तहत उन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के हाथों में एंड्रॉयड मोबाइल पहुंच रहा है, जिन्हें पढ़ने की लगन तो है,परंतु परिस्थिति आड़े आ जाती हैं।संक्रमण काल में सतत जारी ऑनलाइन स्टडी के लिए एंड्राइड मोबाइल पहली जरूरत बना हुआ है। ऐसे में कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं,जहां नेटवर्क तो है,परंतु प्रत्येक विद्यार्थी के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है।इन विषम परिस्थितियों को समझते हुए आज “केलो भूमि प्रेस परिवार” ने वार्ड नंबर 30 मौदहापारा

रायगढ़ में एक ऐसी बच्ची को मोबाइल भेंट किया,जिसमें पढ़ने की लगन थी,किंतु मोबाइल ना होने के कारण विषम परिस्थितियों की वजह से पढ़ाई में दिक्कत आ रही थी।केलोभूमि प्रेस परिवार ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए,शिक्षा के लिए “सैमसंग गैलेक्सी MO 1 CORE एंड्राइड मोबाइल” दान करते हुए,सेठ किरोड़ीमल आदर्श गर्ल्स एवं बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल बाल मंदिर रायगढ़ में अध्ययनरत कक्षा 10 वीं की छात्रा, कुमारी बबली डहरिया,पिता स्वर्गीय तारकेश्वर डहरिया को एंड्राइड मोबाइल भेंट किया।ताकि छात्रा अपनी ऑनलाइन पढ़ाई सतत रूप से जारी रख सके।उल्लेखनीय है कि,केलोभूमि प्रेस परिवार हमेशा से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में अग्रणी रहा है। चाहे वह “करोना काल में राहगीरों के लिए भोजन की व्यवस्था हो”, “जिले में शहीद परिवारों का सम्मान करना हो”,दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर अथवा “सामूहिक रक्तदान”, केलोभूमि परिवार ने हमेशा से ही अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के साथ अपने सामाजिक आदर्श मुल्यों को हमेशा जीवित रखा है। एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान के तहत आज मोबाइल भेंट करने हेतु केलोभूमि समाचार पत्र के प्रधान संपादक आलोक पांडेय,आशीष रंगारी,वार्ड के युवा नेता पूर्व पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ,ज्योति ठाकुर,दुर्गा यादव,सुजीत लहरे उपस्थित थे

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.